Thursday, 30 January 2020

किसी भी खेत/जमीन की DETAIL निकाले.(आशानी से) find the detail of any land

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

अगर आपको सीखना है कि किसी भी खेत या जमीं की डिटेल कैसे निकले तो पूरा ब्लॉग पढ़े .मैंने सोचा की हमने बहुत सी चीजे सीखी है तो क्यू न आज हम सीखे की कैसे किसी जमीं की डिटेल निकली जा सकती है ?
हमें सभी के बारे में जानकारी रखना चाहिए .तो आइये जानते है .
हम DETAIL निकलने के लिए SEARCH ENGINE पर जाकर BHULEKH. के आगे अपने राज्य का नाम दल्येंगे ओर जानकारीं निकालेंगे .

         

BHUKLEKH क्या है ?

भुलेख का मतलब होता है भूमि का चित्र .इसे BHARAT सरकार द्वारा बनाया गया था.ताकि लोगो को जमीन के बारे में जानकारी निकलने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े .इसका इस्माल कोई भी व्यक्ति आशानी से करसकता है .इसमे आपको अपने भूमि का पता डालना है और यह आपको उस भूमि के बारे में अच्छी जानकारी देगा .इसका इस्तमाल करना हम सीखेंगे .

        

खेत या जमीन कि DETAIL कहा  और कैसे निकले ?    

हम उपर ही जान चुके है की हम BHULEKH WEBSITE के मदद से यह जानकारी निकालेंगे .तो आइये सीखते है .
            

किसी भी जमीं की DETAIL निकलने के लिए ये STEP FOLLOW करे .

STEP 1.              

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सर्च ENGINE (गूगल ) खोल कर वहा पर WWW.BHULEKH.अपने राज्य का नाम .NIC.IN डालकर सर्च पर क्लिक करे या इंटर बटन को दबाये .जैसे की नीछे तस्वीरों में दिखाया गया है .

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

STEP 2.          

अब पहले वेबसाइट पर जाए .

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

STEP 3.    

अब आप जनपद चुने ,उसके बाद अपना तहसील चुने ,उसके बाद ग्राम चुने .

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

STEP 4.   

अब उपर के चार में से कोई भी OPTION को चुन ले .उसके बाद अपने मुताबिक डिटेल भर ले .मैं गाटा संख्या से डिटेल निकालूँगा .

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

STEP 5.

गाटा संख्या भरने के बाद CAPTURE को भरे 

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले

STEP 6.

अब आपको अपने स्क्रीन पर डिटेल दिख रहा होगा.

किसी भी जमीन  की डिटेल निकले


                    

आशा करता हु कि आपको ये मेथड समझ में आया होगा .और आपको हमारा ब्लॉग पढने में अच्छा लगा होगा .

      हमारा ब्लॉग पढने के लिए आपका धन्यवाद् ........................


No comments:

Post a Comment