Tuesday 21 January 2020

COMPUTER में WHATSAPP चलाए(आशन तरीका)

 दोस्तों आज हम जानेंगे की हम LAPTOP या COMPUTER में WHATSAPP कैसे चलाये .जो की पहुत काम का चीज है यदि हम कोई FILE को COMPUTER या LAPTOP से भेजना हो तो हम डायरेक्ट COMPUTER या LAPTOP से फाइल्स को WHATSAPP के द्वारा भेज सकते है .
        मैंने COMPUTER या LAPTOP में WHATSAPP की बात की तो आपको लगा होगा कि WHATSAPP को COMPUTER में डाउनलोड करना पड़ेगा .पर आसा नहीं है अगर हमें WHATSPP चलाना है तो WHATSAPP DOWNLOAD करने की जरुरत नहीं है .मई आज आपको बताऊंगा की कैसे आप बिना WHATSAPP INSTALL किये कैसे आप WHATSAPP चला पाएंगे .वो भी किसी परेशानी के.टी आइये सीखते है .

COMPUTER या LAPTOP में WHATSAPP चलने का आसन तरीका .(HOW WE CAN USE WHATSAPP IN COMPUTER OR LAPTOP IN HINDI?)

COMPUTER या LAPTOP में WHATSAPP चलने के लिए ,ये STEP FOLLOW करे . 

  • COMPUTER या LAPTOP में BROWSER OPEN करले .
  • BROWSER में WEB.WHATSAPP.COM सर्च करे .
  • आपके सामने SCAN कने के लिए कुछ ऐसा खुल जाएगा .

               

  • अब मोबाइल में WHATSAPP खोल ले .WHATSAPP खोलने पर आपको ऊपर की तरफ आपको तिन बिंदु (THREE POINT ) दिखंगे उसपर क्लिक करे .
  • CLICK करने का बाद WHATSAPP WEB के OPTION पर CLICK करे .
  • COMPUTER में आये SCANNING को SCANE कर ले .अब आप MOBILE जैसे WHATSAPP COMPUTER पर भी चला पाएंगे 

                              अब आप WHATSAPP का मजा COMPUTER पर भी ले प् रहे होंगे .
दोस्तों आशा करता हु ये BLOG आपको बहुत अच्छी लगी होगी .

                   हमारा BLOG पढने के लिए धन्यवाद ............................


No comments:

Post a Comment