Wednesday 22 January 2020

WHATSAPP पर FINGER PRINT LOCK लगाए

Image result for WHATSAPP BEST IMAGE

WHATSAPP बहुत बडा CHATTING PLATFORM बन चूका है .यह चलने में भी बहुत आसन है .इसके मदद से हम किसी और WHATSAPP USER के पास FILES भेज सकते है .यह बहुत पोपुलर हो चूका है .आज सभ इसका उपयोग कर रहे है .इसको SAFE रखना बहुत अनिवार्य है .हिसमे बहुत सी जानकारिय और हमारी DETAILS की फाइल्स भीं होती है जिसे सुरक्छित रखना बहुत अनिवार्य है .हमारी जानकारी किसी और के हाथ लगने पर वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है .तो क्यू न हम अपने WHATSAPP पर FINGER PRINT लगा कर अपने WHATSAPP को सुरक्छित रखे .WHATSAPP पर FINGER PRINT लगाने के लिए आपको किसी अप्प को DOWNLOAD करने की जरुरत नहीं है .अगर आपभी अपने WHATSAPP को सुरक्छित रखना चाहते है तो पुरे BLOG को पढ़े .
                   पेहले तो हमें जान लेना चाहिए की FINGURE PRINT LOCK है क्या ?तो आइये आगे पढ़ते और सीखते है .

         क्या है FINGURE PRINT LOCK ?

FINGURE PRINT LOCK की बात करे तो यह बहुत ही सुरक्छित LOCK मानाजाता है .आज कल बहुत से आसे APPS आ चुके है जो की MOBILE SECURTY के लिए लगाये जा सकते है तो पहले मई बतादू इनमे से कुछ ही APP REAL होते है .इस LOCK को लगाने के लिए हम अपने FINGER PRINT का इस्तेमाल करते है .कोई भी आपके FINGER PRINT LOCK को आपके FINGER PRINT के अलावा नहीं खोल सकता है .
                          हम बात करेंगे WHATSAPP में FINGERPRINT लगाने कि आइये जानते है कैसे हम WHATSAPP में FINER PRINT का इस्तेमाल करके अपने WHATSAPP को SAFE रख सकते है ?
Image result for whatsapp fingerprint lock

कैसे हम WHATSAPP में FINGER PRINT लगा सकते है ?

WHATSAPP में FINGER PRINT LOCK का इस्तेमाल करने के लिए ये STEP FOLLOW करे .
  • अपने MOBILE में WHATSAPP खोले .
  • WHATSAPP खुलने के बाद ऊपर दिए तिन बिंदु (THREE POINTS) पर CLICK करे .
  • अब SETTING पर CLICK करके ACCOUNT पर CLICK करे .
  • अब PRIVACY पर CLICK करके निचे की तरफ जाकर FINGERPRINT LOCK पर CLICK करे .
  • आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आने पर उसे DISABLE करे .अब आप FINGERPRINT LOCK का इस्तमाल अच्छे से कर सकते है .


                      आशा करता हो ये हमारा छोटा सा BLOG आपको काम आया होगा और बहुत अच्छा भी लगेगा.आपने हमारा BLOG पढ़ा हम धन्य होगये .
 हमारा BLOG पढने के लिए आपका धन्यवाद ............

No comments:

Post a Comment