दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि मोबाइल गुम हो जाने पर क्या करे,तो आप सही जगह पर आये है .हम आप को ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आपकी साडी जानकारी सुरक्स्छित रहे .कई लोग इस ब्लॉग को मोबाइल खो जाने के बाद पढ़ रहे होंगे तो हम आपको यह जानकारीं बिना समय बिताये जल्दी देने की कोशिश करेंगे . आप हमारे ब्लॉग को जल्दी और पूरा पढ़े तभी आप जान पाएंगे .
तो चलिए दोस्तों बिना समय बिताये आगे बढ़ते है .
तो चलिए दोस्तों बिना समय बिताये आगे बढ़ते है .
![]() |
मोबाइल खो जाने पर क्या करे . |
मोबाइल गुम (खो) जाने पर क्या करे ?
अगर आपका मोबाइल खो गया है तो आप जल्दी से एन सभी STEPS को FOLLOW करे
- अगर आपका मोबाइल बैंक या आधार कार्ड से लिंक है तो जल्दी से पास के किसी भी मोबाइल के दुकान पर जाकर खोये हुए SIM को बंद कराये .
- उस दुकान से उस नंबर का SIM बनवाने कि मांग करे वह तुरंत आपका नया SIM CARD बनाकर देदेगा .
- SIM CARD मिलने के बाद देखले की आपके SIM का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है .
- यदि आपके SIM का गलत इस्तेमाल किया गया है यदि वह बैंक से सम्बंधित है तो आप बैंक में जाकर यह जानकारी बैंक मनेजेर को दे .
- वह आपकी मदद कर सकते है .
मोबाइल गुम या खोजने पर ट्रैक करे या ब्लाक करे ?
यदि दोस्तों आपको इसकी जानकारी जल्दी चाहिए तो मैं जल्दी बता दे रहा हु की हमें क्या करना चाहिए .
यदि आपका मोबाइल खो गया है और आपका वह मोबाइल बैंक या आधार से लिंक है तो आप ट्रैक करने में समय न बिताये जल्दी से उसे ब्लाक करवाकर नया SIM बनवाले .
NOTE :अगर आप जल्दी में है तो अभी आप ब्लॉग पढना छोड़ कर बताये कए तरीके पर कार्य करे .हम आपका इंतजार करेंगे .
No comments:
Post a Comment