दोस्तों आज मैं आप लोगो को TYPING से जुड़े कुछ सवालो का जवाब देने वाला हू.TYPING क्या है ?जल्दी TYPING कैसे करे ?HINDI TYPING कैसे करे ?यदि आप चाहते है ,इन सवालो का जवाब तो पुरे BLOG को ध्यान से पढ़े और सभी बातो को समझने की कोशीश करे .
किसी को MESSAGE भेजना हो,BLOG लिखना हो ,CHAT करना हो या COMMENT करना हो .हमें TYPING करना पड़ता है .हम कोशिश करते है कि हम TYPING जल्दी पूरा करे .इसके लिए हमारी TYPING SPEED अच्छी होनी चाहिए .इस BLOG में ,मैं TYPING की पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा .तो चलिए सिखने चलते है.
आप सभी लोग TYPING सुने होंगे और उसी के मदद से आप यहाँ मेरे BLOG पर पहुचे होंगे .पर इतना ही कापी नहीं .आज बहुत से ऐसी APPLICATIONS और WEBSITE है ,जहा आप केवल आप बोलेंगे तो अपने आप TYPE होकर DISPLAY हो जायेगा .मुख्या रूप से हम KEYBOARD या MOBILE में KEYPAD का इस्तमाल करते है .TYPING का मतलब है हम किसी WORD या SENTENCE को KEYBOARD या KEYPAD का इस्तेमाल करते है वे WORD हमारे SCREEN पर दिखने लगता है .
आशा करता हु ये 5 तरीके आपको अच्छा लगा होगा .तो चलिए आगे और सीखते है .
ये सवाल अधिकतर उन लोगो द्वारा पूछा जाता है जो की HINDI BLOGGER है या HINDI में CHAT करना पसंद करते है .वैसे तो BLOGGING ENGLISH में भी किया जाता है .पर कई लोगो को ENGLISH पढना या लिखना पसंद नहीं होता है.पर उन्हें HINDI BLOGGING पढना या लिखना अच्छा लगता है .देखने में ये attractive भी होता है और मजा भी आता है .तो हम जानेंगे कि COMPUTER या MOBILE पर HINDI TYPING कैसे करेंगे .
आशा करता हु मेरे समझये गए तरीके से समझने में आसानी हुई होगी

TRICK 1.
TYPING KYA HAI?(HINDI)
FAST TYPING KAISE KARE?(HINDI)
आज के दौर में TECHNOLOGY बहुत आगे बढ़ चुकी है .जो एक कम को करने में एक हफ्ते लगते थे ,वो आज एक गनते में हो जा रहा है .इस युग में हमारी TYPING SPEED कम रही तो हम पीछे रह जाएँगे .जैसा की हम जानते है कि TYPING हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है .![]() |
TYPING की पूरी जानकारी |
TYPING SPEED बढ़ने के लिए ये 5 काम करे .
- आपने दोनों हाथ का प्रयोग करे .दाहिने हाथ (RIGHT HAND ) का इस्तेमाल KEYBOARD के दाहिने (RIGHT) तरफ के लिए करे और बाये हाथ (LEFT HAND) का इस्तेमाल दाहिने (LEFT) तरफ के BOTTONS के लिए करे .
- अपनी उंगलियों को FREELY चलाये .
- KEYS को जादा तेज न दबाये वरना आपका दोगुना समय लगेगा .
- बार बार SCREEN पर न देखे ,वाक्य (SENTENCE) पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन पर देखे .
- TYPING करते समय गलतिय न खोजे .TYPING पूरा हो जाने के बाद लिखे हुए को पूरा पढ़े और तब सुधारे .
आशा करता हु ये 5 तरीके आपको अच्छा लगा होगा .तो चलिए आगे और सीखते है .
HINDI TYPING कैसे करे ?(मोबाइल या कंप्यूटर )
COMPUTER या LAPTOP पर हिंदी कैसे टाइप करे ?
COMPUTER या LAPTOP पर HINDI TYPING करने के लिए ,ये STEP FOLLOW करे .- GOOGLE से IME TOOL DOWNLOAD करे.
- IME TOOL को INSTALL करे .
- अब आपको निचे EN या HI का OPTION दिखने लगेगा .
- जहा TYPING करना है उसे खोले .
- निचे आगर EN दिख रहा है तो आप ENGLISH में टाइप कर सकते है .
- भाषा बदलने के लिए ALT +SHIFT बटन दबाये .
आशा करता हु मेरे समझये गए तरीके से समझने में आसानी हुई होगी
MOBILE में HINDI TYPING कैसे करे .
आएये एन दो तरीको से जानते है कैसे मोबाइल में HINDI TYPING करे .
MOBILE में HINDI TYPE करने के TRICKS.
TRICK 1.
STEP 1.TYPE करने वाली जगह खोल ले .
STEP 2.SPACE BAR को SLIDE करे
STEP 3.अब आप HINDI TYPE कर सकते है .
TRICK 2.
STEP 1.SLIDE BAR को दबाये रखे .
STEP 2.HINDI और ENGLISH का OPTION दिखेगा .
STEP 3.अब आपको हिंदी KEYS दिख रहे है .
अब आप MOBILE में एन दोनों TRICK में से किसी भी TRICK का स्तामल करके आसानी से HINDI में TYPE कर सकते है .आशा करता हु ये TRICKS आपको आच्छे लगे होंगे .
No comments:
Post a Comment