Sunday 2 February 2020

Aadhaar Card हो गया गुम तो ऐसे पाएं नया कार्ड

यदि Aadhaar Card गुम हो जाए तो नया कार्ड पाने के लिए आपको क्या करना होगा, आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे।


Aadhaar Card हो गया गुम तो ऐसे पाएं नया कार्ड


आधार कार्ड एक अहम और जरूरी दस्तावेज है, कई ऐसे काम हैं जिन्हें Aadhaar Card के बिना कर पाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में यदि Aadhaar Card खो जाए तो नया कार्ड दोबारा प्राप्त करने करने के लिए आपको क्या करना है। आज हम आपको अपने लेख द्वारा इसी संबंध में जानकारी मुहैया कराएंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय पूर्व एक विकल्प को जोड़ा गया था। इस विकल्प के चुनाव से आप Aadhaar Card Reprint कर सकते हैं।

आधार कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से Aadhaar Card Reprint करने से पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद होना चाहिए। सबसे पहले आपका यह जान लेना भी जरूरी है कि आपके पास वो मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए, जिसे आपने आधार कार्ड बनवाते वक्त दर्ज कराया था। ऐसा इसलिए क्योंकि रिप्रिंट प्रक्रिया के दौरान आपके नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Aadhaar Card का प्रिव्यू शो होगा। पेमेंट का भुगतान करने से पहले नाम, जन्म की तारीख और पता आदि जैसी जानकारी दिखाई जाएगी।  

यदि Aadhaar Card Reprint करते समय आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप किसी अन्य मोबाइल नंबर को दर्ज करके भी रिप्रिंट ले सकते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यदि आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग-इन नहीं किया है तो ओटीपी (OTP) दर्ज करने के बाद आपको Aadhaar Card का प्रिव्यू शो नहीं होगा।

Aadhaar Card Reprint के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1) सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
bht26is4
2) इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिखाई दे रहे ऑर्डर आधार रीप्रिंट (Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) के विकल्प का चुनाव करें।

r8rkckhk
3) इसके बाद अलग से एक पेज खुलेगा और यहां आपको 12 अंकों वाला अपना आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) डालना है।
4) अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो सेंड ओटीपी (Send OTP) बटन पर क्लिक करें। यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो Do Not Have Registered Mobile Number पर क्लिक कीजिए।
5) इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिख रहे OTP बॉक्स में डालें।

03f7qb18
6) अगले पेज पर प्रिव्यू में डिटेल की जांच करने के बाद पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
7) शुल्क का भुगतान करने के बाद स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा और साथ ही आपके मोबाइल पर SRN नंबर आएगा।

No comments:

Post a Comment