Monday 9 March 2020

STUDENTS के लिए 3 फायदेमंद APPS (TOP THREE APPS FOR STUDENTS)

STUDENTS के लिए 3 फायदेमंद APPS 

आज स्मार्टफ़ोन लगभग हर व्यक्ति के जीवन का अटूट अंग बन गया है, जिसके बिना जीने की इन्सान कल्पना भी नहीं कर सकताl स्मार्टफ़ोन के इजाद के साथ ही हजारों ऐसी एप्लीकेशनस या जिन्हें हम ऐप्स बोलते हैं, का अविष्कार किया जा चुका है जो हर रोज़ के हजारों कामों को सरल तरीके से करने में हमारी मदद तो करती ही हैं साथ ही हमें सीखने का मौका भी देती हैंl विद्यार्थियों के लिए मोबाइल ऐप्स का मायना शायद फोटो एडिटर (Photo editor) या गेमिंग ऐप्स (Gaming apps) तक ही सीमित होगा लेकिन आज कई ऐसे ऐप्स भी बाज़ार में आ चुके हैं जिनकी मदद से पढ़ाई-लिखाई करना काफी आसान हो गया हैl ये एजुकेशनल ऐप्स आपको पढ़ाई के लिए ज़रूरी सामग्री (Study material)  के साथ साथ, सही टाइम टेबल, उपयोगी टिप्स, प्रैक्टिस के लिए प्रशन पत्र, आदि उपलब्ध करवाती हैंl

यहाँ इस लेख के द्वारा हम आपको कुछ ऐसी ही एंड्राइड मोबाइल ऐप्स से परिचित करवाएंगे जो आपको मज़ेदार तरीके से पढ़ने व सीखने में मदद करते हुए परीक्षा में टॉप करने में करेंगी आपकी मदद:

1. माई होमवर्क ऐप
My homework App की मदद से आपको अपने होमवर्क व अन्य गतिविधियों का ट्रैक रखने में आसानी होगीl यहाँ आप कोई भी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट को नोट करते समय उसके साथ क्लास, उसको ख़तम करने के लिए निर्धारित तिथि व उसकी प्राथमिकता को दर्शा सकते होl आप यहाँ अलार्मके रूप में Reminder alerts भी लगा सकते हैं जो कि आपके कैलेन्डर में save हो जाता हैl आपके द्वारा नोट की गयी Assignments या  projects इस कैलेन्डर में क्लास, तिथि या प्राथमिकता के अनुसार एक लाइन के रूप में दिखाई देंगेl
अध्यापक भी इस ऐप की मदद से कोई ज़रूरी घोषणा, स्टडी नोट्स, सिलेबस या अन्य ज़रूरी सामग्री उन विद्यार्थियों को भेज सकते हैं जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंl
2.  एनसीईआरटी की ई-पाठशाला एप
गये वो ज़माने जब विद्यार्थिओं को नई कक्षा शुरू होने के बाद भी कई दिनों तक पुस्तकें आने के का इंतजार करना पड़ता थाl आज एनसीईआरटी की ई-पाठशाला ऐप की मदद से आप किसी भी विषय की किताब को बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर अपने मोबाइल या टैब्लेट पर आसानी से पढ़ सकते है। सभी पाठ्यपुस्तकें हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। ई-बुक के अतिरिक्त यहाँ पर विडीओ ऑडीओ, पिरीआडिकल और सभी कक्षाओं की बहुत सी अन्य पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।
3. स्लीप साइकिल अलार्म क्लॉक ऐप
पढ़ाई करते समय विद्यार्थियों के सामने जो सबसे बड़ी समस्सया अति है वोह है नींद की। पढ़ने-लिखने के दौरान अक्सर छात्रों खूब नींद आती है जिसके कारण वे कभी कभी निर्धारित समय तक निश्चित किये कोर्स को याद नहीं कर पाते। तो आइए आपकी इस मुश्किल का समाधान भी आपके स्मार्टफ़ोन से ही निकलते हैं। एक रोचक ऐप जिसका नाम स्लीप साइकल अलार्म क्लॉक (Sleep Cycle Alarm Clock) है की मदद से आप अपनी नींद के समय को नियंत्रित करते हुए प्रयाप्त नींद ले सकते हैं और फ्रेश दिमाग से अपना पाठ याद कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment