Friday 31 January 2020

DIGITAL LOCKER क्या है.उसके लाभ (पूरी जानकारी )

      
भारत सरकार बहुत सी नई ONLINE सुविधाए दे रही है.बस इसका लाभ उधने की देरी है .ONLINE हम पैसा भेज सकते है किसी को मेसेज भेज सकते है घर बैठे पढाई कर सकते है और भी बहुत सी चीजे कर सकते है .ये हम पर निर्भर करता है की हम सर्कार की कितनी सेवाए उपयोग कर सकते है .
         आज हम जानेंगे क्या है DIGITAL LOCKER?आइये कुछ नया सीखते है ..............
  

         DIGITAL LOCKER क्या है ?(WHAT IS DIGITAL LOCKER IN HINDI)

     DIGIT LOCKER भारत सरकार के द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट हैं जहा आप अपने डॉक्यूमेंट को रख सकते है .और इलेक्ट्रिकल DEVICE के माध्यम से कही भी कभी भी किसी वक्त अपना डॉक्यूमेंट देख सकते है .इसे खास तोर से आशन और भारतीयों के लिए DEVELOP किया गया है .


ऑनलाइन वोटर ईद कार्ड कैसे बनाये

       
डिजिटल लाकर में अपना डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड कर सकते है ?
 STEP 1. 
  DIGITAL LOCKER के ऑफिसियल WEBSITE पर जाये .उसके बाद SINGUP बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करे  और CONTINUE बटन को दबाए .अपने मोबाइल पर प्राप्त किया गया OTP को दर्ज करे और CONTINUE बटन पर क्लिक करे .
STEP 2.
       उसके बाद अपना USERNAME दर्ज करे और PASSWORD चुने और SINGUP CLICK करे .
STEP 3.
अब अपना आधार नंबर डाले और VERIFY बटन पर क्लिक करे .
STEP 4 .
 अब आप अपना और भी डॉक्यूमेंट डालना चाहते है तो आप अपने आप से भी कर सकते है 

                        

                  
ब्लॉग पढने केलिए धन्यवाद ...................


No comments:

Post a Comment