Monday, 4 May 2020

अपना अप्प (APP) कैसे बनाये ? और कैसे कमाए ?

यदि आप जानना चाहते है की अप्प कैसे बनाये ? तो आप एकदम सही जगह पर आये है .मैं अपने लिए एक आप बना रहा था तो सोच की आपको भी बताऊ की अप्प कैसे बनाये जा सकते है ? तो आइये जानते है की आप भी अपना आप (APP) कैसे बना सकते है ?  
- दो तरीको से अप्प को बनाया जाता है .
1.CODING करके 
2.बिना किसी भी CODING के 
Android App Kaise Banaye | Android App Development | Android ...

APPLICATION क्यों बनाये ?

APPLICATION बनाने के बहुत से कारण हो सकते है . वह कारण आपका देश ,आपका गावं , या आप जहा भी रह रहे है उस जगह की परेसनिए (PROBLEM )  भी हो सकती है . यदि आपके पास भी कोई PROBLEM है तो आप उस PROBLEM का SOLUTION अप्प बना कर निकल सकते है .

  • यदि आपके घर या किसी दोस्त के परिवार के सदस्यों से काम सा सही समय नहीं निकल पा रह है तो आप एक APP बना सकते है .जो हर समय आपको REMAIN कराता रहे की आपको कब क्या कर सकते है .
  • यदि आपके पास कोई वेबसाइट है  तो आप उसे  APP में कन्वर्ट कर सकते है जिससे आपकी कमाई बढ़ जाये गी .
                                

अप्प (APP )  कैसे बनाये ?

 आप बनाने के लिए यदि आपको CODING आती है तो आप CODING से अपने मुताबी अप्प को बना सकते हैं .आप जो करना चाहे वो कर सकते है .लेकिन यदि आपको CODING नहीं आती है तो भी आप अपना अप्प बना सकते है . 

          30000+ WHATSAPP GROUP LINK (15000+ ADULT GROUP LINK)
बिना कोडिंग के अप्प कैसे बनाए ? (MAKE AN APP WITHOUT CODING)

     बिना कोडिंग के अप्प कोई भी बना सकता है .इसके लिए आपको WEBSITES की मदद लेनी होगी .आपको केवल वह पर अपना डाटा डालना होगा .
  • आप गूगल पर APP CREATOR सर्च कर सकते है .आपको बहुत सी वेबसीतेस मिल गायेंगी जहा आप अपना अप्प आसानी से बना सकते है .मई आपको कहूँगा की आप APP INVENTOR का इस्तेमाल करे जिससे बहुत ही अच्छा APP आसानी से बनाया जा सकता है .लेकिन आपको इसमें समय बहुत लगेगा .

CODING करके अप्प(APP) कैसे बनाये ?

CODING करके अप्प बनाना बहुत ही मेहनत का काम है .बहुत से लोग कोडिंग का नाम सुनकर कोई भी काम सुरु नहीं करते है ?  लेकिन CODING करके APP बनाना सबसे सुरक्छित माना  जाता है .
  • इसकेलिए आपको ANDROID STUDIO डाउनलोड करना है 
  • अब LOGIN का प्रोसेस पूरा करले .
  • अब वहा पर आप कोडिंग कर सकते है.
यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप यौतुबे के वीडियोस देखकर फ्री में सिख सकते है .

APP बनाकर कैसे कमाए ?
  • APP बनाकर कमाने केलिए आपको ADMOB में जा कर वह LOGIN करले .
  • अब APP के आप्शन पर CLICK करके ADD APP पर क्लिक दबाये .
  • आपको ADS का नाम जो देना चाहे यो दाल सकते है .
  • CREATE AD UNIT पर CLICK करे आपको AD का UNIT मिल जाएगा जिसे की आपको अपने अप्प में लगाना है .

PLAY STORE पर APP कैसे PUBLISH करे ?

इसके लिए आपको 25 $  का AMOUNT PAY करना होगा .और आपका आप आसानी से PLAYSTORE पर PUBLISH हो जायेगी .



अब आप जान चुके होंगे की आप कैसे बनाते है ...................




1 comment:

  1. HELLO SIR,
    I SOLVE YOUR ALL WEBSITE RELATED QUERIES.SUPPORT TEAM- 7739965657-WHATAPP ME YOUR QUERIES.
    OK.

    ReplyDelete