Thursday 30 April 2020

एडमॉब क्या है ? एडमॉब कैसे काम करता है ? ADMOB KYA HAI

एडमॉब क्या है ? एडमॉब कैसे काम करता है ?


  इस LOCKDOWN में मैंने सोचा क्यू न कुछ नया आपको बताऊ। आज हम जानेंगे की आडमोब क्या है ?कैसे काम करता है ? 

अद्मोब (ADMOB) क्या है ?

ADMOB गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की अप्प्स पर ads दिखने का काम करता है .यह किसी भी अप्प से पैसा कमाने में मदद करता है .गूगल ने पहले ADSENSE को बनाया जो की किसी भी वेबसाइट पर एड्स को दिखता है .WEBSITE में एड्स लगाने के लिए आपको पहले APPROVAL लेना पड़ता है .जिसमे महीनो लग जाते है .पर अप्प्स में ADS को लगन बहुत ही आसन है .आपको किसी भी APPROVAL की जरुरत नहीं पड़ती है .इससे अच्छी खासी कमी भी हो जाती है .


 ADMOB कैसे काम करता है ?

 ADMOB को आप अपने MOBILE या COMPUTER से भी चलाया जा सकता है .इसमें पहले आपको अपने ईमेल से LOGIN करना होगा .आप इसे गूगल या FACEBOOK के मदद से भी कर सकते है .इअसमे LOGIN होने के बाद आपको APPS पर क्लिक करना है .अब आपको ADD पर क्लिक करना है .आपके सामने नया PAGE खुल जाएगा जहा आपको आप का नाम डालना है .उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है .अब आपको आसन सी INFORMATION भर देना है .इसे भरने के बाद आपको AD का ID मिल जायेगा जिसे कॉपी करके अपने APP में पेस्ट कर लेना है . 

 अब ADS दिखने लगेंगे .


PAYMENT METHOD :

1 .PAYPAL 
2. BANK TRANSFER
3.ONLINE BANKING 
4.BITCOIN 


आशा करता हु की आप सभी को हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी .यदि आप जानना चाहते है की अप्प कैसे बनाये तो आने वाली पोस्ट पढ़े .

COMING SOON: APP कैसे बनाते है ?

No comments:

Post a Comment