Thursday, 4 February 2021

PUBG Mobile India launch date: Rumors rage over this announcement; Will the Battle Royale Game come back? See the latest report

PUBG Mobile India launch date: Has it just been revealed? It looks like rumors of PUBG Mobile India will not stop blowing up until the famous Battle Royale Game re-enters the Indian sports market. PUBG has kept the hopes of Indian players alive through its announcements and development over and over again. Offering regular updates by PUBG Mobile's home game developers continue to await its return with a breath of fresh air. Significantly, many people have jumped on the bandwagon over allegations of when the launch date of PUBG Mobile India will take place and many of them were skeptical.


According to a similar development that will give hope to the Indian brothers of the sport, a trailer about the relaunch has been released, reports DNA. Apparently, a video on Youtube said PUBG Mobile India could start anytime between January 15 and January 19!


The post of this video about the launch of PUBG Mobile India said, "This teaser will contain a few PUBG content creators in India." In Maxtern's Twitter post, described in his Twitter bio as an expert on Casting PUBG, COD, and Free Fire, he tweeted that a 'dangerous' announcement would be made between January 15 and January 19. Also, if the announcement was false, he would remove his Twitter handle. Although there has been no mention of a restart, the trailer on Youtube and Maxtern's announcement raises a number of questions.


With FAU-G (Not Afraid of United Guards) all set for launch on January 26, PUBG Mobile India's despair may seem justified given the fact that they will lose a lot of space in the sports market. However, the claims in the Youtube video and the Maxtern Twitter account claim are sad for one big reason.


PUBG Corporation and the Government of India have not yet made an official statement on the re-launch of the game in India. Recently, in an RTI question, the Government pointed out that access to PUBG in India is not considered illegal but does not indicate a resumption of cards. In a previous RTI question, he said there was no special option offered to PUBG Mobile and that the ban could not be lifted just like that.


That should dampen fans' hopes regarding the launch date of PUBG Mobile India significantly.

Friday, 4 September 2020

Fau-g app download best gaming app

मै आज आप सभी को फौजी app (FAUG APP)  के बारे में बताऊंगा की कैसे आप FAUG GAMING APP को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है ? 

PUBG को भारत में बंद कर दिया गया है जिससे कि हम आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए हमारे देश का ऐसा कोई GAME होना चाहिए . तो इशी को देखते हुए इंडिया का अपना GAMING  APP FAU-G को lAUNCH किया गया है .इतना ही नहीं इस अप्प से जितनी कमाई होगी उसका 20 PERSCENT भारत के ARMY को दी जायेगी .



FAU-G  APP कैसे डाउनलोड करे ?(DOWNLOAD FAU-G APP NOW)

FAU-G APP को डाउनलोड करने के लिए आपको इस ब्लॉग के निचले हिस्से में जाना पड़ेगा .
निचले हिस्से में जाने के बाद आपको वहा पर डाउनलोड का आइकॉन (DOWNLOAD FAU-G APP )  लिखा होगा .जहा पर अओको क्लिक कर देना है .अब आपके सामने एक नया WINDOW खुलके आ जायेगा और आपका APP डाउनलोड होने लगेगा .यह बहुत ही आसन है . हमारा वेबसाइट सबसे पहले आपको इस आपको DOWNLOAD LINK दे रहा  है .
 

STEPS TO DOWNLOAD FAU-G

1. FAU-G APP को डाउनलोड करने के लिए आपको इस ब्लॉग के निचले हिस्से में जाना पड़ेगा .


2.निचले हिस्से में जाने के बाद आपको वहा पर डाउनलोड का आइकॉन (DOWNLOAD FAU-G APP )  लिखा होगा .

3.जहा पर अओको क्लिक कर देना है .अब आपके सामने एक नया WINDOW खुलके आ जायेगा और आपका APP डाउनलोड होने लगेगा .

4.यह बहुत ही आसन है . हमारा वेबसाइट सबसे पहले आपको इस आपको DOWNLOAD LINK दे रहा  है .
 
                                     

                        DOWNLOAD NOW 

Thursday, 4 June 2020

"REMOVE CHINA APP' क्या है ?

रिमूव चाइना अप्प

REMOVE CHINA APP क्या है ? कैसे काम करता है ? GOOGLE  ने "REMOVE CHINA APP " को PLAY STORE से क्यों हटाया ? आज हम जानेंगे इस अप्प के बारे में .तो चलिए जानते है इसके बारे में ..............

 जैसा की आप नाम से ही जान चुके होंगे की ये अप्प चाइना के अप्प को आपके मोबाइल से हटाने का काम करता है .चाइना हमेशा से ही चाहता है की वो आत्मनिर्भर रहे और पूरी दुनिया उसपर निर्भर रहे .इसीलिए चाइना किसी देश से कोई वास्तु नहीं खरीदता है .चाइना पुरे दुनिया को अपना सामान बेचता है .
चाइना गूगल का उपयोग नहीं करता है बल्कि उसके पास अपना सर्च इंजन है .बड़े अजिब लोग है कोई भी सामान उठा कर दे दो सब कोई उसे बनाने के लिए हाथ खड़ा कर देता है उस देश में . आज पूरी दुनिया YOUTUBE का उपयोग कर रही है तो चाइना ने तो अपना ही YOUTUBE निकल दीया जिसका नाम YOUKU .चाइना के लोगो का के देश प्रेम है की अन्य देश के लोग जैसे ALLIANS है .
वह के सभी लोग काबिल है .इसी लिए आज वो आगे बड़े चले आ रहे है .

CHINA के अप्प कैसे कर रहे हैं INDIA पर राज?
   जी हां यदि आपको नहीं पता तो मैं बता दू की TIC-TOK , UC BROWSER और अन्य अश्लील अप्प्स है जो की आपके फ़ोन में हैं .इंडिया के भविष्य  को बर्बाद करने वला अप्प केवल चाइना ही बना सकता हैं .इन अप्प्स पर कोई अच्छी चीजे हो तो भी उसे आइसे दीखता है जैसे .............................................................  भाई अब समझ लो आपही की ये हमारे भारत के लिया कितना नुकशान और चाइना के लिए कितना फायदा है .

     DOWNLOAD REMOVE CHINA APP


REMOVE CHINA APP किस देश का है ?

 REMOVE CHINA APP को भारत की कंपनी ONE TAP LABS के द्वारा बनाया गया है .इसे आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया था .

PLAY STORE ने "REMOVE CHINA APP" को क्यों हटाया ?

        PLAY STORE का उपयोग अप्प्स को INSTALL करने के लिए बनाया गया  है .लेकिन रिमूव चाइना अप्प  इसके विरुद्ध था इसी लिए इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया .लेकिन डरने की कोई बात नहीं है .हमारा देश भारत आत्मनिर्भर हो इसलिए हम तैयार है हमारे ब्लॉग में आपको REMOVE चाइना अप्प का LINK मिल जाएगा जहा से आप आसानी से इस अप्प को डाउनलोड कर सकते है . और आत्मनिर्भर भारत में सहयोग दे सकते है ......

      अपने भारत को SUPPORT करे .जय हिन्द ....................................................





Monday, 4 May 2020

अपना अप्प (APP) कैसे बनाये ? और कैसे कमाए ?

यदि आप जानना चाहते है की अप्प कैसे बनाये ? तो आप एकदम सही जगह पर आये है .मैं अपने लिए एक आप बना रहा था तो सोच की आपको भी बताऊ की अप्प कैसे बनाये जा सकते है ? तो आइये जानते है की आप भी अपना आप (APP) कैसे बना सकते है ?  
- दो तरीको से अप्प को बनाया जाता है .
1.CODING करके 
2.बिना किसी भी CODING के 
Android App Kaise Banaye | Android App Development | Android ...

APPLICATION क्यों बनाये ?

APPLICATION बनाने के बहुत से कारण हो सकते है . वह कारण आपका देश ,आपका गावं , या आप जहा भी रह रहे है उस जगह की परेसनिए (PROBLEM )  भी हो सकती है . यदि आपके पास भी कोई PROBLEM है तो आप उस PROBLEM का SOLUTION अप्प बना कर निकल सकते है .

  • यदि आपके घर या किसी दोस्त के परिवार के सदस्यों से काम सा सही समय नहीं निकल पा रह है तो आप एक APP बना सकते है .जो हर समय आपको REMAIN कराता रहे की आपको कब क्या कर सकते है .
  • यदि आपके पास कोई वेबसाइट है  तो आप उसे  APP में कन्वर्ट कर सकते है जिससे आपकी कमाई बढ़ जाये गी .
                                

अप्प (APP )  कैसे बनाये ?

 आप बनाने के लिए यदि आपको CODING आती है तो आप CODING से अपने मुताबी अप्प को बना सकते हैं .आप जो करना चाहे वो कर सकते है .लेकिन यदि आपको CODING नहीं आती है तो भी आप अपना अप्प बना सकते है . 

          30000+ WHATSAPP GROUP LINK (15000+ ADULT GROUP LINK)
बिना कोडिंग के अप्प कैसे बनाए ? (MAKE AN APP WITHOUT CODING)

     बिना कोडिंग के अप्प कोई भी बना सकता है .इसके लिए आपको WEBSITES की मदद लेनी होगी .आपको केवल वह पर अपना डाटा डालना होगा .
  • आप गूगल पर APP CREATOR सर्च कर सकते है .आपको बहुत सी वेबसीतेस मिल गायेंगी जहा आप अपना अप्प आसानी से बना सकते है .मई आपको कहूँगा की आप APP INVENTOR का इस्तेमाल करे जिससे बहुत ही अच्छा APP आसानी से बनाया जा सकता है .लेकिन आपको इसमें समय बहुत लगेगा .

CODING करके अप्प(APP) कैसे बनाये ?

CODING करके अप्प बनाना बहुत ही मेहनत का काम है .बहुत से लोग कोडिंग का नाम सुनकर कोई भी काम सुरु नहीं करते है ?  लेकिन CODING करके APP बनाना सबसे सुरक्छित माना  जाता है .
  • इसकेलिए आपको ANDROID STUDIO डाउनलोड करना है 
  • अब LOGIN का प्रोसेस पूरा करले .
  • अब वहा पर आप कोडिंग कर सकते है.
यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप यौतुबे के वीडियोस देखकर फ्री में सिख सकते है .

APP बनाकर कैसे कमाए ?
  • APP बनाकर कमाने केलिए आपको ADMOB में जा कर वह LOGIN करले .
  • अब APP के आप्शन पर CLICK करके ADD APP पर क्लिक दबाये .
  • आपको ADS का नाम जो देना चाहे यो दाल सकते है .
  • CREATE AD UNIT पर CLICK करे आपको AD का UNIT मिल जाएगा जिसे की आपको अपने अप्प में लगाना है .

PLAY STORE पर APP कैसे PUBLISH करे ?

इसके लिए आपको 25 $  का AMOUNT PAY करना होगा .और आपका आप आसानी से PLAYSTORE पर PUBLISH हो जायेगी .



अब आप जान चुके होंगे की आप कैसे बनाते है ...................




Thursday, 30 April 2020

एडमॉब क्या है ? एडमॉब कैसे काम करता है ? ADMOB KYA HAI

एडमॉब क्या है ? एडमॉब कैसे काम करता है ?


  इस LOCKDOWN में मैंने सोचा क्यू न कुछ नया आपको बताऊ। आज हम जानेंगे की आडमोब क्या है ?कैसे काम करता है ? 

अद्मोब (ADMOB) क्या है ?

ADMOB गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की अप्प्स पर ads दिखने का काम करता है .यह किसी भी अप्प से पैसा कमाने में मदद करता है .गूगल ने पहले ADSENSE को बनाया जो की किसी भी वेबसाइट पर एड्स को दिखता है .WEBSITE में एड्स लगाने के लिए आपको पहले APPROVAL लेना पड़ता है .जिसमे महीनो लग जाते है .पर अप्प्स में ADS को लगन बहुत ही आसन है .आपको किसी भी APPROVAL की जरुरत नहीं पड़ती है .इससे अच्छी खासी कमी भी हो जाती है .


 ADMOB कैसे काम करता है ?

 ADMOB को आप अपने MOBILE या COMPUTER से भी चलाया जा सकता है .इसमें पहले आपको अपने ईमेल से LOGIN करना होगा .आप इसे गूगल या FACEBOOK के मदद से भी कर सकते है .इअसमे LOGIN होने के बाद आपको APPS पर क्लिक करना है .अब आपको ADD पर क्लिक करना है .आपके सामने नया PAGE खुल जाएगा जहा आपको आप का नाम डालना है .उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है .अब आपको आसन सी INFORMATION भर देना है .इसे भरने के बाद आपको AD का ID मिल जायेगा जिसे कॉपी करके अपने APP में पेस्ट कर लेना है . 

 अब ADS दिखने लगेंगे .


PAYMENT METHOD :

1 .PAYPAL 
2. BANK TRANSFER
3.ONLINE BANKING 
4.BITCOIN 


आशा करता हु की आप सभी को हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी .यदि आप जानना चाहते है की अप्प कैसे बनाये तो आने वाली पोस्ट पढ़े .

COMING SOON: APP कैसे बनाते है ?

Wednesday, 25 March 2020

WHATSAPP STICKERS FOR WHATSAPP 2022

व्हाट्सऐप पर  रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के मौके यूज़र्स एक-दूसरों को ढेरों मैसेज भेजते हैं। इन मैसजों में शुभकामनाओं और बधाईयों के स्टिकर्स की संख्या काफी ज्यादा होती है। इस वजह से व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए इस साल कुछ खास स्टिकर्स पैक का इंतजाम किया है।

रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का स्टिकर्स पैक

400 मिलियन से अधिक यूज़र्स के साथ व्हाट्सएप भारत में सबसे बड़ी संदेश सेवा है। खासकर त्योहारों पर, मंच पर लाखों संदेशों का आदान-प्रदान होता है और स्टिकर लोकप्रिय बने रहते हैं। हालाँकि रक्षाबंधन के लिए प्लेटफ़ॉर्म ने कोई नया स्टिकर नहीं जोड़ा है, लेकिन व्हाट्सएप पर भेजने या अपने स्वयं के स्टिकर बनाने के लिए कोई भी थर्ड पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकता है।
आप इन स्टिकर्स पैक को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भेज सकते हैं। इस साल  रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन में मनाया जाएगा। इस वजह से एक ही दिन में स्टिकर्स भेजने की संख्या भी डबल हो जाएगी। इस चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने व्हाट्सऐप पर रक्षाबंधन के लिए कुछ नए और अनोखे स्टिकर्स का इंतजाम किया है। इंस्टॉल करने का तरीका इन स्टिकर्स को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। आप अगर आईफोन यूज़र्स हैं तो आप एप्पल स्टोर्स से भी इन नए व्हाट्सऐप स्टिकर्स पैक को डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करने के लिए आप व्हाट्सएप खोलकर किसी भी एक विंडो में जाए। अब नीचे दिए आइकॉन को क्लिक करके स्टिकर आइकॉन में जाए।
वहां आपको All Stickers का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर एक + का बटन होगा। उसे क्लिक करने के बाद आपको Get More Stickers का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही Play Store खुल जाएगा। यहां पर आप 'Independence Day WhatsApp Stickers' और Raksha Bandhan WhatsApp Stickers सर्च कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर भेजें स्टिकर्स सर्च करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप स्टिकर्स की लिस्ट खुल जाएगी। आप इन स्टिकर्स का रिव्यू पढ़ लें और ध्यान से बिना एड वाले स्टिकर्स पैक को इंस्टॉल कर लें। स्टिकर्स पैक को इंस्टॉल करने के बाद आप दोबार ऐप खोलकर स्टिकर्स सेक्शन पर जाए और + ऑइकॉन दबाकर इंस्टॉल किए हुए पैक को चुनें। अब आपके व्हाट्सएप के स्टिकर्स पैक में नया स्टिकर पैक दिखाई देगा। अब आप उस नए स्टिकर्स पैक में से स्टिकर्स को चुनकर अपने दोस्तों और परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं। आईफोन यूज़र्स भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए इस प्रोसेस को फॉलो करके नया स्टिकर पैक जोड़ सकते हैं और अपने दोस्तों समेत सभी को भेज सकते हैं।
READ THIS ALSO:
STUDENTS के लिए 3 फायदेमंद APPS (TOP THREE APPS FOR STUDENTS)

Sunday, 15 March 2020

LPG SUBSIDY कैसे पताकारे? (HOW TO CHECK LPG SUBSIDY?)

Image result for bharat lpg gas


अगर आप चाहते है की LPG SUBSIDY कैसे पताकारे? तो पूरा पढ़े .


                LPG SUBSIDY
कैसे पताकारे?

LPG SUBSIDY  को जानने के लिय आपको पहले WWW.MYLPG.IN पर जाना है .

उसके बाद आपको अपने सलेंदर के नाम पर क्लिक करने है .क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से OPTION वाला पेज खुल कर आ जायेगा .
उसमे से आपको FEEDBACK वाले आप्शन को चुन लेना है .
उस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना  REGISTERED मोबाइल नंबर दाल देना है .
उसके बाद SUBSIDY वाले आप्शन पर क्लिक करदेना है .अब आपको अपना मोबाइल नंबर या LPG NUMBER को दाल दे .
आपको पूरी जान करी मिल जाए गी .आपको किसी भी बैंक में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी .



Wednesday, 11 March 2020

WhatsApp Stickers for Good Morning: इस तरह स्टीकर के जरिए अपने दोस्तों को भेजें wishing sticker

WhatsApp Stickers for Good Morning: इस तरह स्टीकर के जरिए अपने दोस्तों को भेजें wishing sticker

WhatsApp Stickers for Holi: इस तरह स्टीकर के जरिए अपने दोस्तों को भेजें होली की बधाई
WhatsApp Stickers for Good Morning: इस तरह स्टीकर के जरिए अपने दोस्तों को भेजें wishing sticker

          GOOD MORNING हम सुबह जिसे भी देखते है बोल देते है .कोई सामने है उसे तो हम आराम से बोल देंगे ,लेकिन जो हमसे कोसो दूर है और हम उन्हें बताना चाहे की आप उन्हें सुबह साम याद करते है तो उसके लिए आपका फ़ोन काम आएगा .जिसमे की व्हात्सप्प के मदद से हम wish कर सकते है .लेकिन अगर आप रोज केवल good morning text करके भेज दे रहे है तो recieve करने वालो को पता रह एगा की रोज की तरह आप good morning लिखकर भेजेंगे .अगर आप रोज नए STICKER भेजेंगे तो RECIEVE करने वाले को आपके मस्सगे का इन्तजार रहे गा .इसीलिए मैंने सोच क्यों न हम जाने की कैसे आप रोज नए नए STICKER भेज सकते है .

WhatsApp पर इस तरह स्टीकर भेजकर होली की दें बधाई:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की चैट विंडो ओपन करें। यहां आपको टेक्स्ट बॉक्स के साथ दिए गए स्माइली विकल्प पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको सबसे नीचे की तरफ तीन विकल्प मिलेंगे। पहला स्माइली, दूसरा GIF और तीसरा स्टीकर का होगा। इसमें से आपको स्टीकर पर टैप करना होगा।
  • अब सबसे ऊपर दायीं तरफ आपको + का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें।
  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे Get More Stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करने से आप Google Play Store पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।

  • फिर यहां से आप किसी भी पैक पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही आप ऊपर दिए गए सर्च विकल्प पर भी टैप कर अपने मुताबिक पैक ढूंढ सकते हैं।
  • हमने यहां सर्च कर GOOD MORNING Stickers for WhatsApp का इस्तेमाल किया है। इसे आपको इंस्टॉल करना होगा।
  • जब ये इंस्टॉल हो जाए तो आपको इसे ओपन करना होगा।
  • यहां आपको GOOD MORNING के स्टीकर पैक दिखाई देंगे। जिन्हें भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बराबर में दिए गए + के निशान पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा उसमें Add पर टैप कर दें। ऐसा करने से यह आपके WhatsApp में एड हो जाएगा।
  • इसके बाद वापस WhatsApp में जाएं और किसी भी चैट विंडो में जाकर एक बार फिर से स्टीकर के विकल्प में जाएं।
  • यहां आपको GOOD MORNING के स्टीकर्स एड हुए मिल जाएंगे। अब आप जिसे चाहें स्टीकर के जरिए होली की बधाई भेज सकते हैं।
  • इसके बाद जो ऐप आपने स्टीकर के लिए डाउनलोड की थी उसे डिलीट भी कर सकते हैं।

Monday, 9 March 2020

LIKEE APP से कैसे कमाए ?LIKEE क्या है ?(5 TIPS TO EARN MONEY FROM LIKEE)

क्या आपने Like app के बारे में सुना है? यदि नहीं तो, यह post आपको Likee के बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाला है जैसे Like app क्या है, यह किस लिए इस्तेमाल किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?
यदि आपने TikTok के बारे में सुना है तो, Likee भी कुछ उसी तरह का एक platform है. लेकिन Like में मौजूद कुछ ऐसे special video editing features है जो आपको tiktok में देखने को नहीं मिलेगा.
इस application के जरिए आप लोगों को entertain करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं.

Likee App क्या है?

Likee एक free short video creating application है, जो iOS और Android के लिए उपलब्ध है. यह एक Singapore-based कंपनी है जिसे July 2017 में Bigo Technology द्वारा introduce किया गया था. यह app 4D Magic और Dynamic Stickers जैसे special effect वीडियो shooting और editing की सुविधा देता है.
यह दुनिया भर में 350 million से अधिक download होने वाला छठा सबसे लोकप्रिय ऐप है.
TikTok की तरह Likee app के जरिए भी आप short entertaining video बना सकते हैं. यह app आपको काफी सारे नए features प्रदान करता है जैसे superpower effects.

Like App se Paise Kaise Kamaye

इस Likee app के जरिए आप 5 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे; Live के जरिए gifts हासिल करके, contest में participate करके, #tag challenge के ऊपर video बनाकर, sponsorship के जरिए और अपने खुद के product/ service को promote करके.

1) Live streaming से पैसे कमाए

Likee पर livebroadcast करते हुए आप अपने fans या अन्य users से gifts प्राप्त कर सकते हैं. Gifts मतलब है कि virtual gifts जैसा कि आप नीचे screenshot में देख सकते हैं. ये उपहार भेजना free नहीं हैं, बल्कि आपको पैसे देकर इन्हें खरीदना पड़ता है. इन gifts को असली पैसे में बदला जा सकता है.
Live broadcast के लिए निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करें.
  • आपकी उम्र 16 से ज्यादा होना चाहिए.
  • 3 या उससे ज्यादा original short videos बनाई हो.
  • पिछले 30 दिनों में कोई policy violation नहीं होना चाहिए.
  • आपके 1000 से ज्यादा Fans या आप level-10 तक पहुंच गए हो.

2) Likee India contests में हिस्सा लें

इस app के जरिए पैसा कमाने का और एक अच्छा तरीका है, आप contests में भाग ले और viral video बनाएं.
कई बार Likee India की तरफ से बहुत सारे contest organised किया जाता है. इस contest में जीतने वाले को या फिर top 10 में आने वाले को बहुत सारे महंगे gift या पैसे का इनाम दिया जाता है. इन contest के बारे में जानने के लिए आपको जाना होगा:
Profile – Messages – Likee India
यहां आप अपने मनपसंद के contest में भाग ले सकते हैं. Contest के requirement के हिसाब से एक अच्छा entertaining video बनाएं और उसमें दिए गए #tag का इस्तेमाल जरूर करें.

3) #Tag Challenge में participate करके कमाए

आज social media पर #tag use करना एक आम बात है. इसका इस्तेमाल किसी specific topic या category के लिए किया जाता है. उसी तरह से Likee में upload हो रहे video के नीचे भी आप #tag देख सकते हैं.
बहुत सारे companies अपने brand या film को promote करने के लिए #tag challenge रखते हैं. इस challenge में जो video को सबसे ज्यादा likes, comments मिलते हैं उन्हें वह कंपनी इनाम के रूप में कुछ पैसे या फिर gifts प्रदान करती है.
इन #tag के बारे में पता करने के लिए, आप search के अंदर Likee India page search करके उसमें सबसे ऊपर जो #tag दिखाई देगा उसमें से आपको कोई भी एक चुनकर उसके ऊपर video upload करना है.

4) Brand Sponsorship से पैसे कमाए

किसी भी social platform के अंदर Sponsorship एक अच्छा तरीका है income करने का. क्योंकि दुनिया में ऐसे बहुत सारे company है जो अपने product को promote करने के लिए influencers की तलाश में रहते हैं.
जैसे ही Likee पर आप popular हो जाएंगे मतलब आपका एक अच्छा fan base बन जाएगा और आप के video पर ज्यादा views आने लगेंगे, तब कई sponsors अपने brand या products को promote करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे. इसके लिए वह आपको पैसे भी देंगे जो आप तय करेंगे. पैसा पूरी तरह निर्भर करता है आपके followers और views पर.

5) अपने खुद के Products को बेच सकते हैं

जैसे ही Likee पर आप कुछ fans बना लेते हैं, उसके बाद आप अपने खुद के products को भी बेच सकते हैं. यदि आप video बनाने की शुरुआत से बेचते हैं, तो यह बहुत संभावना है कि आप असफल होंगे. लोग आमतौर पर मनोरंजन के लिए Likee पर आते हैं. लेकिन अगर आपके videos आपके product के साथ relevant है, तो वे खरीद सकते हैं.
Example: यदि आप painting बेच रहे हैं, तो आप painting tutorial videos बना सकते हैं.

निष्कर्ष (Likee se paise kaise kamaye)

किसी भी video creating platform के अंदर सबसे महत्वपूर्ण चीज है आपका content. पैसा हमेशा secondary option होना चाहिए. जब आप अच्छा video बनाएंगे तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ने लगेंगे और ऐसे में पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है.
आशा करता हूं Likee app के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. इस पोस्ट को अपना समर्थन देने के लिए आप इसे ज्यादा से ज्यादा share करें.

STUDENTS के लिए 3 फायदेमंद APPS (TOP THREE APPS FOR STUDENTS)

STUDENTS के लिए 3 फायदेमंद APPS 

आज स्मार्टफ़ोन लगभग हर व्यक्ति के जीवन का अटूट अंग बन गया है, जिसके बिना जीने की इन्सान कल्पना भी नहीं कर सकताl स्मार्टफ़ोन के इजाद के साथ ही हजारों ऐसी एप्लीकेशनस या जिन्हें हम ऐप्स बोलते हैं, का अविष्कार किया जा चुका है जो हर रोज़ के हजारों कामों को सरल तरीके से करने में हमारी मदद तो करती ही हैं साथ ही हमें सीखने का मौका भी देती हैंl विद्यार्थियों के लिए मोबाइल ऐप्स का मायना शायद फोटो एडिटर (Photo editor) या गेमिंग ऐप्स (Gaming apps) तक ही सीमित होगा लेकिन आज कई ऐसे ऐप्स भी बाज़ार में आ चुके हैं जिनकी मदद से पढ़ाई-लिखाई करना काफी आसान हो गया हैl ये एजुकेशनल ऐप्स आपको पढ़ाई के लिए ज़रूरी सामग्री (Study material)  के साथ साथ, सही टाइम टेबल, उपयोगी टिप्स, प्रैक्टिस के लिए प्रशन पत्र, आदि उपलब्ध करवाती हैंl

यहाँ इस लेख के द्वारा हम आपको कुछ ऐसी ही एंड्राइड मोबाइल ऐप्स से परिचित करवाएंगे जो आपको मज़ेदार तरीके से पढ़ने व सीखने में मदद करते हुए परीक्षा में टॉप करने में करेंगी आपकी मदद:

1. माई होमवर्क ऐप
My homework App की मदद से आपको अपने होमवर्क व अन्य गतिविधियों का ट्रैक रखने में आसानी होगीl यहाँ आप कोई भी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट को नोट करते समय उसके साथ क्लास, उसको ख़तम करने के लिए निर्धारित तिथि व उसकी प्राथमिकता को दर्शा सकते होl आप यहाँ अलार्मके रूप में Reminder alerts भी लगा सकते हैं जो कि आपके कैलेन्डर में save हो जाता हैl आपके द्वारा नोट की गयी Assignments या  projects इस कैलेन्डर में क्लास, तिथि या प्राथमिकता के अनुसार एक लाइन के रूप में दिखाई देंगेl
अध्यापक भी इस ऐप की मदद से कोई ज़रूरी घोषणा, स्टडी नोट्स, सिलेबस या अन्य ज़रूरी सामग्री उन विद्यार्थियों को भेज सकते हैं जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंl
2.  एनसीईआरटी की ई-पाठशाला एप
गये वो ज़माने जब विद्यार्थिओं को नई कक्षा शुरू होने के बाद भी कई दिनों तक पुस्तकें आने के का इंतजार करना पड़ता थाl आज एनसीईआरटी की ई-पाठशाला ऐप की मदद से आप किसी भी विषय की किताब को बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर अपने मोबाइल या टैब्लेट पर आसानी से पढ़ सकते है। सभी पाठ्यपुस्तकें हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। ई-बुक के अतिरिक्त यहाँ पर विडीओ ऑडीओ, पिरीआडिकल और सभी कक्षाओं की बहुत सी अन्य पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।
3. स्लीप साइकिल अलार्म क्लॉक ऐप
पढ़ाई करते समय विद्यार्थियों के सामने जो सबसे बड़ी समस्सया अति है वोह है नींद की। पढ़ने-लिखने के दौरान अक्सर छात्रों खूब नींद आती है जिसके कारण वे कभी कभी निर्धारित समय तक निश्चित किये कोर्स को याद नहीं कर पाते। तो आइए आपकी इस मुश्किल का समाधान भी आपके स्मार्टफ़ोन से ही निकलते हैं। एक रोचक ऐप जिसका नाम स्लीप साइकल अलार्म क्लॉक (Sleep Cycle Alarm Clock) है की मदद से आप अपनी नींद के समय को नियंत्रित करते हुए प्रयाप्त नींद ले सकते हैं और फ्रेश दिमाग से अपना पाठ याद कर सकते हैं।


Tuesday, 3 March 2020

RAKSHA BANDHAN WISHING SCRIPT 2022 FOR BLOGGER

  दोस्तों मैं आपको RAKSHA BANDHAN WISHING SCRIPT देने वाला हु। इस SCRIPT को VIRAL होने में ज्यादा समय नहीं लगे गा .इस शेयर करना बहुत आशन है .इश्मे आपको बहुत कम EDITING करना है .रक्षा बंधन का यह SCRIT वायरल हो जायेगा .






SCRIPT कैसे डाउनलोड करे ?


         SCRIPT को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए. SCRIPT को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करले यदि आप DEMO देखना चाहते है तो डेमो पर क्लिक कारके .DEMO देख सकते है .





क्या EDITING करना है ?

आपको केवल अपने वेबसाइट के URL को हमारे URL LINK से रेप्लास करना हैं .अगर आप यह नहीं करेंगे तो वेबसाइट तो आपकी शेयर होगी लेकिन व्यूज हमरे बढ़न्गे .तो ध्यान से URL को REPLACE करले .इश्मे आपको कोई परेशानि नहीं होगी .


ADS कहा लगाना है ?

 अगर आप कोई भी एड्स को लगाना चाहते है तो आप जिश चीज के बाद लगाना चाहते है .उसके HTML के बाद लागले .आपका अड़ शो होने लगे गा .
             Read this also : Holi viral scripts
  आशा करता हु की आपको ये स्क्रिप्ट अच्छा लगा होगा .हमारा ब्लॉग पढने के लिए आपका धन्यवाद 
.....................







BIHAR ELECTION VOTING POLL VIRAL SCRIPT 2022(HINDI)

BIHAR ELECTION VOTING POLL VIRAL SCRIPT 2020-

 मैं आज सभी को एक ऐसा SCRIPT देने जा रहा हु जो आपको पुरे GOOGLE पर कही नहीं मिलने वाला है .ऐसा SCRIPT आपको कही नहीं मिलने वाला है कम मेहनत से ज्यादा कमाई होने वाली है .यह SCRIPT बिहार में आने वाली ELECTION पर बनाया गया है .
           अगर आप भी चाहते है की आप भी इससे कमई कर सके तो आप जल्दी इसे डाउनलोड करले .

    
                             
             

                               

                           इन्हे भी पढ़े :

SCRIPT में क्या EDIT करना है ?

 SCRIPT में आपको एक जगह URL CHANGE कर देना है . अगर काप कोई ADVERTISEMENT लगाना चाहते है ताकि आके SCRIPT से EARNING हो तो आप कोई एड्स भी लगा सकते है .

ADS कहा पर लगाये ?

   ADS को आप जिस भी चीज के निचे लगाना चाहते है उस चीज के निचे HTML CODE को PASTE करदे .
अगर आप अमेज़न का एड्स लगते है तो बहुत अच्चा रहे गा .यह एड्स से प्रॉफिट है .अगर आप जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को पढ़े 
                इन्हे भी पढ़े :
                        आशा करता हु की आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा .